If you face any troubles related to Sun during the dasa or antardasa of Sun, do below remedies: –
1.Worship the ruling deity Lord Shiva. Recite Aditya Hridaya stotra daily or Gayatri Mantra daily.
2. Recite Mool mantra of Sun: “Om hram hreem hroum sah suryaya namah”, 6000 times in 40 days.
3. Charity: Donate wheat, or sugar candy on sunday.
4. Rudraksha: Wear Ekamukhi or 12 mukhi Rudraksha
सूर्य ग्रह
सूर्य पिता, आत्मा समाज में मान, सम्मान, यश, कीर्ति, प्रसिद्धि, प्रतिष्ठा का कारक होता है। इसकी राशि है सिंह।
कुंडली में सूर्य के अशुभ होने पर
पेट, आँख, हृदय का रोग हो सकता है साथ ही सरकारीकार्य में बाधा उत्पन्न होती है।
इसके लक्षण यह है कि मुँह में बार-बार बलगम इकट्ठा हो जाता है, सामाजिक हानि, अपयश, मनं का दुखी या असंतुस्ट होना, पिता से विवाद या वैचारिक मतभेद सूर्य के पीड़ित होने के सूचक है।
करें ये उपाय –
- ऐसे में भगवान राम की आराधना करे।
- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे, सूर्यको आर्घ्य दे, गायत्री मंत्र का जाप करे।
- ताँबा, गेहूँ एवं गुड का दानकरें।
- प्रत्येक कार्य का प्रारंभ मीठा खाकर करें।
- ताबें के एक टुकड़े कोकाटकर उसके दो भाग करें। एक को पानी में बहा दें तथा दूसरे को जीवन भर साथरखें।
- ॐ घृणी सूर्याय नमः १०८ बार (१ माला) जाप करे।