Saturn

If you face any troubles related to Saturn during the dasa or antardasa of Saturn, do below remedies: –

1. Worship Lord Hanuman.

2. Recite Hanuman chalisa or any other Hanuman stotra.

3. Recite the mantra of Saturn: Om pram preem proum sah shanaischaraya namah, 19000 times in 40 days.

4. Recite the Shani stotra:

Nelanjan samabhasam ravi putram yamagrajamChaaya martand sambhutam tam namami shanaischaram.

5. Donate a buffalo or black til (sesame seeds) on Saturday.

6. Wear a 14 mukhi Rudraksha.

शनि ग्रह

शनि की गति धीमी है। इसके दूषित होने पर अच्छे से अच्छे काम में गतिहीनताआ जाती है।

शनिके अशुभ होने का कारण

ताऊ एवं चाचा से झगड़ा करने एवं किसी भी मेहनतम करने वाले व्यक्ति को कष्ट देने, अपशब्द कहने एवं इसी के साथ शराब, माँस खाने पीने से शनि देव अशुभ फल देते हैं। कुछ लोग मकान एवं दुकान किराये से लेने के बाद खाली नहीं करते अथवा उसके बदले पैसा माँगते हैं तो शनि अशुभ फल देने लगता है।

करें उपाय –

  1. हनुमानआराधना करना।
  2. हनुमान जी को चोला अर्पित करना।
  3. हनुमान मंदिर में ध्वजा दान करना।
  4. बंदरो को चने खिलाना।
  5. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड का पाठ और ॐ हन हनुमते नमः का १०८ बार नित्य जाप करना श्रेयस्करहोता है।
  6. नाव की कील या काले घोड़े की नाल धारण करे।
  7. यदि कुंडली में शनि लग्न में हो तो भिखारी को ताँबे का सिक्का या बर्तन कभी नदें यदि देंगे तो पुत्र को कष्ट होगा।
  8. कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलाएँ।
  9. तेल में अपना मुख देखवह तेल दान कर दें (छाया दान करे) ।
  10. लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि दान दें।