If you face any troubles related to Moon during the dasa or antardasa of Moon, do below remedies: –
1.Worship the ruling deity Lord Shiva and try do do fasting on Monday.
2. Recite the mool mantra of Moon: Om shram sreem shraum sah chandraya namah, 10000 times in 40 days.
3. Charity: Donate cow’s milk or rice on Monday.
4. Rudraksha: Wear 2 mukhi Rudraksha.
चंद्र ग्रह
चन्द्रमा माँ का सूचक है और मनं का करक है। शास्त्र कहता है की “चंद्रमा मनसो जात:” । इसकी कर्क राशि है।
चंद्र के अशुभ होने का कारण
सम्मान जनक स्त्रियों को कष्ट देने जैसे, माता, नानी, दादी, सास एवं इनके पद के समान वाली स्त्रियों को कष्ट देने एवं किसी से द्वेष पूर्वक ली वस्तुके कारण चंद्रमा अशुभ फल देता है।
करें उपाय-
- सोमवारका व्रत करना,
- माता की सेवा करना,
- शिव की आराधना करना,
- मोती धारण करना,
- दो मोती या दो चाँदी का टुकड़ा लेकर एक टुकड़ा पानी में बहा दें तथा दूसरे कोअपने पास रखें।
- सोमवार को सफ़ेद वास्तु जैसे दही, चीनी, चावल, सफ़ेद वस्त्र, १ जोड़ा जनेऊ, दक्षिणा के साथ दान करना और ॐ सोम सोमाय नमः का १०८ बार नित्य जाप करना श्रेयस्कर होता है।